नई दिल्ली: दिल्ली समेत पुरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप काफी तेज हो गया है. आज यानी सोमवार की सुबह का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक रहने की संभावना है. वहीं, शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि इसका प्रकोप दिनभर जारी रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, 21 दिसंबर के बाद इस ठंड से राहत मिल सकती है. पश्चिम से चलने वाली हवाओं की रफ्तार आने वाले दिनों में कम होगी. इसकी वजह से ठंड का असर भी कम होता दिखाई देगा और न्यूनतम तपमान में बढ़ोतरी भी होगी।
दूसरी ओर 22 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. इसका असर दिल्ली के कई इलाकों में देखने को मिलेगा। दिल्ली में सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं से भी राहत मिलेगी।