सरकार का बड़ा फैसला, हुर्रियत नेताओं से छीनेंगे सुरक्षा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्पेन समेत 3 देशों की यात्रा पर रवाना
पुलवामा हमले के बाद जम्मू में कर्फ्यू
एक्शन में मोदी, बोले- सेना समय और स्थान तय करे
पुलवामा हमले पर CRPF की चेतावनी, न भूलेंगे, न माफ करेंगे
पुलवामा हमले पर CRPF की चेतावनी, ना भूलेंगे ना माफ करेंगे
फीस भरने में देरी पर स्कूल में बच्चियों को बनाया बंधक
Posted on: 11 Jul 2018 05:00 by Surbhi Bhawsar
Delhi school confined 16 girls of KG in basement for delay in fees payment
राजधानी दिल्ली से हर रोज दरिंदगी के मामले सामने आते रहते है। हाल ही में यहां के राबिया प्राथमिक से बच्चियों से दरिंदगी का ऐसा मामला सामने आया है, जो वाकई चौका देने वाला है। यहां करीब 6 घंटे तक केजी में पढ़ने वाली बच्चियों को बेसमेंट में बंधक बनाकर रखा गया था। दरअसल, फीस भरने में देरी करने के कारण स्कूल प्रबंधन ने ये हरकत की है।
जब अभिभावक छुट्टी के समय अपने बच्चो को लेने गए तब उन्हें पता चला कि उनके बच्चो को बेसमेंट में बंद कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत की, जिसमे कहा गया है कि सोमवार सुबह सात बजे उन्होंने बच्चियों को स्कूल भेजा था।स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हौज काजी थाने में बंधक बनाने व जुवेनाइल जस्टिस एक्ट यानी आइपीसी की धारा-342 के तहत केस दर्ज किया गया है। इन बच्चियों को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रखा गया। भूखी-प्यासी बच्चियां दोपहर होने का इंतजार कर रही थीं, ताकि जल्दी से उनके माता पिता आकर ले जाएं।