Delhi : पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंची पीटी उषा, खिलाड़ियों को न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

mukti_gupta
Published on:

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष जंतर-मंतर पहुंची। उन्होंने जंतर-मंतर पहुँच खिलाडियों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया साथ ही धरना प्रदर्शन बंद करने की अपील भी की।

उषा ने पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की और जांच में सहयोग करने को कहा। हालांकि, इससे पहले उषा का बयान आया था कि पहलवानों को प्रदर्शन नहीं करना चाहिए। इससे देश की छवि धूमिल होती है। मुलाकात के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘पीटी उषा ने हमसे मुलाकात की और अपने समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह पहले एक एथलीट हैं और फिर एक प्रशासक हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह हमें न्याय दिलाने में मदद करेंगी।’

Also Read : लखनऊ को तगड़ा झटका, IPL से बाहर हुए कप्तान KL राहुल, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

बता दें, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों और अन्य खिलाड़ियों का धरना प्रदर्शन पिछले 11 दिनों से जारी है। इस दौरान उनकी सरकार से बातचीत नहीं हुई है। हालांकि इससे पहले खिलाडियों के समर्थन में कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल धरने में शामिल हुए हैं।