नई दिल्ली: बीते कई दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम भी उठाए है. वहीं, अब 228 औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
दरअसल, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के प्रवर्तन कार्य बल ने गुरुवार को 228 इकाइयों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. दूसरी ओर हाल ही में एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि दिल्ली के घरो में 20 फीसदी ज्यादा वायु प्रदूषण मौजूद है. साथ ही यह भी सामने आया है कि एयर प्यूरिफायर्स भी इसमें कुछ ख़ास काम नहीं आ रहे हैं.