दिल्ली में बड़ा हमला होने से बचा, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी पकड़े गए

Share on:

दिल्ली पुलिस को सोमवार एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिसके कारण दिल्ली को दहलाने की एक बड़ी साजिश नाकामयाब हुई है। मिली जांनकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिनके संबन्ध आंतकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद से है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह दोनों दिल्ली में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने अनुसार दिल्ली में धमाका करने की साजिश थी।

बतया जा रहा की पुलिस को कहीं से खबर मिली थी कि दिल्ली में 2 आतंकी धमाके को अंजाम देने लिए घूम रहे है। उसके बाद दिल्ली पोलिस एक चाल चल कर सोमवार रात 10.15 बजे। पुलिस इन दोनों आतंकवादी को सोमवार को सरायकाले खां के मिलिनियम पार्क के पास से धर दबोचा। और साथ ही पुलिस को इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह दोनों आतंकवादी भारतीय है और इनकी पहचान जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के रहने वाले अब्दुल लतीफ और कुपवाड़ा जिले के हट मुल्ला गांव के रहने वाले अशरफ खाताना के रूप में हुई है। पुलिस को इनके पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस मिली है।