किसान बिल के पास होते ही अलर्ट पर हुई दिल्ली पुलिस, प्रदर्शन की आशंका

Mohit
Published on:
police

नर्द दिल्ली। कृषि सुधार बिल को आज राज्यसभा में पेश किया गया जहां ये बिल पास हो गया। केंद्र सरकार ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में कृषि से जुड़े तीनों बिल पेश किए।

कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक, कृषक कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक रविवार को राज्यसभा में ध्वनि मत से पास हो गए। इन बिलों के पास होने के बाद अब सरकार को किसानों के विरोध को भी झेलना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि इस बिल का देशभर में विरोध किया जा रहा है। वहीं विपक्ष भी बिल के विरोध में सरकार को घेरने से नहीं चुक रही है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे कृषि-विरोधी ‘काला कानून’ कहा है। विपक्ष के दूसरे नेता भी केन्द्र सरकार पर जुबानी हमला बोल रहे हैं।

इसके अलावा सड़क पर कई किसान संगठन प्रदर्शन के लिए भी उतर गए हैं। ऐेसे में विधेयक के राज्यसभा में भी पास होने के बाद संभावना है कि किसानों का प्रदर्शन बढ़ जाए। इसी के चलते सरकार ने दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट मोड रखा है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक अशोक नगर-गाजीपुर क्षेत्र और दिल्ली हरियाणा सीमा पर जवानों को तैनात कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर ये कवायद की है।