दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत को थमाया नोटिस

Share on:

26 जनवरी को हुए दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कई जगहों से इस प्रदर्शनों को हटवा दिया है। गाजीपुर बॉर्डर पर जारी धरना बंद नहीं हुआ है जिसके चलते पुलिस ने किसानो के नेता राकेश टिकैत के लिए धरनास्थल पर नोटिस लेकर पहुंच चुकी है। दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर जारी इस धरने को हटाने के लिए तैयारी कर चुकी है और इसी संबंध में राकेश टिकैत को यह नोटिस थमा दिया गया है। इस नोटिस के मुताबिक किसान नेता को तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है।

गाजीपुर बॉर्डर पर भरी पुलिस बल तैनात किया गया है और आज इस धरना स्थल को हटाने की तैयारी पुलिस ने कर ली है। पुलिस द्वारा दिया गए इस नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्रैक्टर रैली को लेकर जो शर्तें रखी गईं थीं, उसका उल्लंघन क्यों किया गया है? शर्तों के मानने पर ही ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दी गई थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया”. इसके बाद भी यह हटने को तैयार नहीं है और आधे से ज्यादा टेंट हटा दिए गए है सभी सेवाए बंद कर दी गयी है।राकेश टिकैत को गाजियाबाद के DM ने अल्टीमेटम भी जारी कर दिया है।

गाजीपुर बॉर्डर पर जारी धरने में किसान नेता राकेश टिकैत अन्य किसानो से मिलने आये थे, उसी दौरान उन्हें ये नोटिस थमा दिया गया है। फ़िलहाल बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फाॅर्स के साथ दिल्ली और यूपी पुलिस दोनों तैनात है और जल ही इसे हटाने की तैयारी शुरू हो जाएगी।