दिल्ली: अब शराब की होगी होम डिलीवरी, केजरीवाल सरकार ने दी इजाजत

Mohit
Published on:
alcohol

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के बाद आज से कई राज्यों को अनलॉक कर दिया गया है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी केजरीवाल सरकार ने पूरी तरह छूट नहीं दी है. लेकिन दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार ने मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए शराब की होम डिलीवरी करने की इजाजत दे दी है. इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी शुरू की थी. इसके पीछे सरकारों का तर्क है कि इस फैसले से कोरोना काल में शराब की दुकानों पर भीड़ इकट्ठा नहीं होगी.

दिल्ली आबकारी नियम 2021 के मुताबिक, एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी. अधिसूचना में कहा गया, ‘लाइसेंसधारक केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर मिलने पर ही घरों में शराब की डिलीवरी करेगा और किसी भी छात्रावास, कार्यालय और संस्थान को कोई डिलीवरी नहीं की जाएगी.’