Delhi News: 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीन अभियान को लेकर CM केजरीवाल का बड़ा प्लान

Rishabh
Published on:
Arvind Kejriwal

देश में कोरोना के प्रकोप के चलते केंद्र सरकार ने 1 मई से वैक्सीन टीकाकरण के तीसरे चरण का एलान किया है, जिसमे देश के 18+ लोगो को वैक्सीन टीका लगाया जायेगा, इसी क्रम कोरोना के कारण अभी सबसे ज्यादा हालत दिल्ली की खराब है, और यहां 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीन अभियान को लेकर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आज गुरुवार को अधिकारियो के साथ एक बैठक की है, जिसमे इस अभियान की तयारी को लेकर चर्चा की गई है।

दिल्ली में 1 से शुरू होने वाले वैक्सीन अभियान के लिए सीएम केजरीवाल ने आज अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक में कई निर्णय लिए गए। बता दें कि कुछ समय पहले ही सीएम केजरीवाल ने कहा था कि “अगर केंद्र सरकार नियमों में ढील दे तो वो तीन महीने में दिल्ली की पूरी आबादी को वैक्सीनेट कर सकते हैं।” और अब इस बयान पर सीएम अपना प्लान शुरू करने वाले है।

आज की समीक्षा बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा कि – “दिल्ली में तीन महीने के भीतर 18 वर्ष से अधिक उम्र की पूरी आबादी को वैक्सीन लगाई जाएगी, इसके लिए दिल्ली में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे, सामुदायिक केंद्रों और स्कूलों के अंदर भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे, साथ ही उन्होंने बताया कि ‘वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को ऑर्डर दे दिया गया है, मई की शुरुआत से वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी।”

दिल्ली में शुरू होने वाले वैक्सीन टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है, इसके लिए सीएम केजरीवाल सरकार की तरफ से तीन लाख वैक्सीन खरीदने का आदेश दिया गया है, इतना ही नहीं 50 लाख वैक्सीन का आदेश आज देर रात तक जारी कर दिया जाएगा। आज की इस बैठक में खासकर वैक्सीन सेंटर को लेकर बताया गया कि सामुदायिक केंद्रों और स्कूलों के अंदर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगाई जा सके।