इंदौर ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी सफाई, टेस्टी फूड और खाने के शौकिनों के लिए जाना जाता है। यहां के खानपान की संस्कृति ही इंदौर को खास बनाती है। प्रदेश के इस फ़ूड कैपिटल में अब दिल्ली एनसीआर का मशहुर ब्रांड स्ट्राइकर पब एंड किचन की शुरुआत हो गई है।
यहाँ आप अपने मनपसंद फ़ूड और बेवरेजस का आनंद लेने के साथ ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ यादगार पल बिता सकते हैं। यहां आप शानदार नाइटलाइफ़, गैस्ट्रोनॉमी और मिक्सोलॉजी के मास्टरपीस का एक्सपीरियंस ले पाएंगे। इसे विशेषतौर पर जेन जेड (Z) की स्वाद की पंसद और विकल्पों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
जेन जेड (Z) की पसंद को ध्यान में रख किया डिजाइन
स्ट्राइकर पब एंड किचन के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी चौधरी ने बताया कि हमें पता है कि इंदौरियंस फूडी होने के साथ साथ चूजी भी है इसलिए हम उन्हें यहां टेस्टी फूंड के साथ ऐसा एंबीयंस प्रदान कर रहे हैं, जो उनको इंदौर में कहीं और नहीं मिलेगा।
अंदर रेस्टोरेंट को थोड़ा क्लब की तरह लुक दिया गया है। वहीं बरामदा में मौजूद हरियाली सुकून महसूस कराने के साथ साथ जंगल कैफे का एहसास भी कराएगी। रेस्टोरेंट को कम्फर्टेबल और कोजी रखते हुए डिजाइन किया गया, जिससे जेन जेड (Z) को रिलैक्सिंग और चील वाइब्स मिल सकें। आपको यहां एक विशाल बार, आरामदायक डाइनिंग कॉर्नर के बाहर बरामदा में बैठने के लिए एक शानदार सेटिंग मिलती है।
पर्सनल पार्टी के लिए प्राइवेट डाइनिंग रूम
स्ट्राइकर पब एंड किचन के डायरेक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि अगर आप चाहते है कि आप की पर्सनल पार्टी में रेस्टोरेंट की वजह से डिस्टरबेंस ना हो तो हमारे पास लगभग 100 लोगों के लिए प्राइवेट डायनिंग रूम है, जहां आप ऑफिस पार्टी, मीटिंग, किटी पार्टी, बर्थडे और एनिवर्सरी सेलिब्रेशन कर सकते है। इस रूम का साउंड, लाइट, बार पर्सनल रखा गया है। इसके अलावा हमारे पास काफी स्पेस है। हमारे रेस्टोरेंट के अंदर 360 सिटिंग कैपेसिटी है और साथ ही बरामदा में भी काफी स्पेस अवेलेबल है।
इन्होंने आगे बताया कि हमारे कॉकटेल्स काफी मशहूर है और हमें पूरी उम्मीद है कि वह इंदौरियंस को भी काफी पसंद आएंगे। वहीं अगर फूड की बात की जाए तो हमने मेन्यू में इंदौरियंस की पसंद का विशेष ध्यान रखते हुए उसे इंदौर टच दिया। आप यह भी कह सकते है कि हमने पैन एशिया मेन्यू को इंदौर के स्वाद के हिसाब से तैयार किया है। हमारे मेन्यू में स्वादिष्ट खिचड़ी और चटपटी चाट की कई वैरायटी मिलेगी।
इसके अलावा पालक पत्ता चाट, सुशी, पटाया चिकन विंग्स, कीमा पाव, टैको आदि भी हमारे मेन्यू का हिस्सा है। हमें आशा की स्वाद के शौकिन इंदौरियंस को न सिर्फ हमारा फूड बल्कि पूरा एंबीयंस पसंद आएगा और बड़ी संख्या में लोग अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए हमारे यहां डाइनिंग करेंगे।
Source : PR