कोहरे से ढका दिल्ली-एनसीआर, ट्रेन प्रभावित, फ्लाइट्स रद्द

Share on:

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में इस समय गहरा कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से सड़कों पर धुंध हो गई है और इस वजह से आमने सामने देखने की विजिबलिटी भी काफी कम हो गई है। जिसको देखते हुए आज सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हुई तो वहीं कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली आने वाली सभी ट्रेन देरी से आएंगी। इनमें 24 ट्रेनें शामिल है। वहीं कोहरे की वजह से आज फ्लाइट्स पर भी काफी असर पड़ा है।

बता दे, कई इलाकों में आज विजिबिलिटी बिलकुल ज़ीरो तक पहुंच गई है। वहीं कुछ इलाकों में 2 से 3 मीटर की ही देखी गई। इसकी वजह से राहगीरों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि गाड़ियों की लाइट जलाने के बावजूद भी विजिबिलिटी इतनी कम है कि सामने दिखाई देना मुश्किल हो रहा है।

इसको लेकर मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि दिल्लीवालों को कोहरे और ठंड से अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। तापमान में गिरावट आने के कारण ठिठुरन बढ़ रही है। घने कोहरे के कारण लगभग 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। साथ ही कई फ्लाइ्टस कैंसिल की गई हैं। विभाग की माने तो अगले 5 दिन तक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सुबह एवं शाम के समय ऐसे ही कोहरे का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा ठंड से भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।