Indore मेट्रो के काम में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त,मनीष सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार

bhawna_ghamasan
Published on:

देश का सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जल्दी की मेट्रो ट्रेन की सौगात जनता को मिलने वाली है। लेकिन लगातार लेटलतीफी की वजह से मेट्रो का कार्य लेट होता जा रहा है। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले माना जा रहा है कि मेट्रो ट्रेन का ट्रायल कर दिया जाएगा। जिसको लेकर पहले भी गाइडलाइन बनाई गई थी।

गौरतलब है कि मेट्रो ट्रेन का ट्रायल अगस्त महीने में करने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से काम में बाधा आ रही है जिसकी वजह से तय समय पर काम पूरा होना संभव नहीं लग रहा है। ऐसे में लगातार अधिकारी मीटिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसको लेकर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने मेट्रो ट्रेन ट्रायल को लेकर दिखाई सख्ती और साफ तौर पर कहा है कि तय समय सीमा में मेट्रो का ट्रायल होगा।

इतना ही नहीं उन्होंने यादी कहा है कि बारिश की वजह से काम को नहीं रोका जाएगा मेट्रो के लिए जो समय सीमा तय की गई है। उसमें ही पूरा कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि, पटरियां बिछाने का काम 1 अगस्त तक पूरा होगा। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा है कि काम में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेट्रो कार्य को रोकने वाले अधिकारियों को भी उन्होंने जमकर फटकार लगाई है।