नई दिल्ली : अक्सर आपने देखा होगा मेट्रो सिटी कहीं जाने वाली दिल्ली में मेट्रो सफर करने के दौरान कई सारे वीडियो बनाएं जाते है जो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हुआ करते हैं, जिन्हें देखकर हमेशा एक ही सवाल खड़ा होता है कि आखिर देश की राजधानी कहीं जाने वाली दिल्ली में यह अश्लीलता कब तक जारी रहेगी? क्या इसका कोई समाधान नहीं है ? तो आपको बता दें कि इसी अश्लीलता को दूर करने के लिए अब दिल्ली मेट्रो में फ्लाइंग स्क्वाड की पैनी नजर होगी साथ ही पुलिस भी सिविल ड्रेस में होगी। इसके अलावा जल्द ही मेट्रो ट्रेन के पुराने डिब्बों में भी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले महीने दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए बिकनी गर्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिस पर यूजर्स ने काफी आपत्ति जताते हुए दिल्ली मेट्रो में ये सब होना चिंता का विषय बताया था। वहीं इस मामले को लेकर 28 अप्रैल को FIR भी दर्ज की गई थी।
Another video of Delhi Metro.
If this is an example of WOMEN EMPOWERMENT, then alas our young generation GIRLS can be victim of such EMPOWERMENT 🤦♂️
And this is exactly what SHAMELESS FEMINISTS want.
I would call it CULTURAL GEN*CIDE.#delhimetro @OfficialDMRC pic.twitter.com/BrmjBQ3u32— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) March 31, 2023
ये होगा हेल्पलाइन नंबर
अगर आप भी मेट्रो में सफर कर रहे है और किसी आपत्तिजनक व्यवहार का शिकार हो रहे है तो इसके पहले डीएमआरसी ने एक हेल्पलाइन नंबर 155370 भी जारी किया है जिसका इस्तेमाल आप रिपोर्ट करने के लिए कर सकते है। आपको बता दे कि फ्लाइंग स्क्वॉड का इस्तेमाल पहले महिला कोच में पुरुषों की एंट्री ना हो इसके लिए होता था अब यही स्क्वॉड आपत्तिजनक चीजों पर भी नजर रखेगी, जिसके लिए DMRC की 5 फ्लाइंग स्क्वॉड हैं और हर फ्लाइंग स्क्वॉड में 3-4 लोग होंगे।