दिल्ली: पीरागढ़ी स्थित एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Ayushi
Published on:

दिल्ली: दिल्ली के पीरागढ़ी चौक इलाके में एक गोदाम में आज भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पीरागढ़ी चौक इलाके में एक गोदाम आगे लगने की सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

वहीं आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। बता दे, जैसे ही आग बुझाने और बचाव का अभियान शुरू हुआ, मौके पर जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। इससे जिस कारखाने में आग लगी थी, उसकी इमारत ढह गई, इस आग में कई लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है।

ख़बरों के अनुसार, ये हादसा एक बैट्री की फैक्ट्री में हुआ है। आगे लगने के बाद अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल पर चारों तरफ धुएं का गुब्बार बन गया है।

बता दे, दमकल विभाग के कर्मचारी पीरागढ़ी चौक इलाके के एक गोदाम में आग बुझाने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही पुलिस और दमकल कर्मी गोदाम के आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करवा रही है।

दरअसल, आग पर काबू नहीं पाया गया है। ऐसे में स्थिति यदि बिगड़ती है और बैट्री की फैक्ट्री होने के चलते धमाके होते हैं तो खतरा बढ़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, जिस इमारत में आग लगी है उसके आसपास कई अन्य गोदाम व फैक्ट्रियां स्थित हैं। साथ ही इलाके की बिजली काट दी गई है और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास कर रहे।