दिल्ली: लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में बड़ा हादसा, मौके पर पहुंची 16 दमकल गाड़ियां

Ayushi
Published on:

दिल्ली: राजधानी के लाजपत नगर इलाके में आज सुबह कपड़ों की दुकान में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग सुबह करीब 10 बजे लगी है। आगे लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई। आग बुझाने के लिए जल्द ही 16 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। खबर मिलने तक आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दे, लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट के ब्लॉक-1 में मौजूद दुकान में आग लगी है। लेकिन आग की लपटें इतनी विकराल हो गई कि इस बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल, आग कपड़े के एक शोरूम में लगी है। अभी तो आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

वहीं दमकल विभाग के कर्मचारी जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं। आपको बता दे, आग लगने के बाद लाजपत नगर मार्केट के स्थानीय दुकानदारों ने पहले इसे बुझाने का प्रयास किया है। लेकिन अब तक लपटों ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलने पर विभाग के 16 दमकलों को मौके के लिए तुरंत रवाना किया गया। सेंट्रल मार्केट में ये सभी दमकल आग बुझाने में जुटे हैं।