दिल्ली शराब घोटाला: के. कविता और अरविंद केजरीवाल को झटका, 7 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ी

ravigoswami
Published on:

दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने के. कविता को 7 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही अरविंद केजरीवाल की भी न्यायिक हिरासत बढ गई है।

बता दें इससे पहले कोर्ट ने 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सीबीआई की हिरासत समाप्त होने के बाद कविता को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था ,जहां जज कावेरी बावेजा ने उन्हें सीबीआई के मामले में 23 अप्रैल तक जेल भेज दिया।