दिल्ली कुमार की तबियत में हुआ सुधार, जल्द ही सकते है डिस्चार्ज

Ayushi
Published on:

एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसकी जानकारी उनकी वाइफ सायरा बानो ने दी थी। पत्नी ने बताया कि अभिनेता को उन्हें पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है। वहीं अभी हाल ही में उनको लेकर हेल्थ अपडेट सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि अब दिलीप कुमार की तबियत में सुधर है।

बता दे, दिलीप कुमार को रविवार को खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जो गैर-कोविड अस्पताल है। यहां जांच में कुमार को बाइलेट्रल प्ल्यूरल एफ्युजन होने का पता चला था। आपको बता दे, दिल्ली कुमार के ट्विटर हैंडल पर परिवार द्वारा जानकारी दी गई है कि दिलीप साब ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वेंटिलेटर पर नहीं। वह स्थिर हैं। प्ल्यूरल एस्पिरेशन (फेफड़े से तरल पदार्थ निकालने की प्रक्रिया) करने के लिए कुछ जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

छाती रोग विशेषज्ञ डॉ जलील पारकर दिलीप साहब की देखरेख कर रहे हैं। उनके ट्विटर एकाउंट से एक अन्य पोस्ट में मीडिया से अनुरोध किया गया है कि केवल सत्यापित स्वास्थ्य जानकारी ही प्रकाशित-प्रसारित करें जो उनके ट्विटर हैंडल पर जारी की जाएगी तथा अन्य किसी पर भरोसा नहीं करें। इसके अलावा रविवार शाम को भी एक एक पोस्ट में कहा गया था कि कुमार को कुछ दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।