दिल्ली में नहीं मिल रही गर्मी से राहत, IMD ने बताया मानसून में देरी का कारण!

Mohit
Published on:

देशभर के कई राज्यों में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है. लेकिन दिल्ली में मानसून की एंट्री अभी तक नहीं हो पाई है. दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मानसून का इंतजार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार जहां मानसून में देरी हो रही है, वहीं पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के इलाकों में यह तय समय से पहले पहुंच रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में ठीकठाक बारिश हो चुकी है. लेकिन गर्मी और उमस भरे मौसम की वजह से अब भी दिल्लीवासियों को राहत नहीं मिली है. आरएमसी प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि “दिल्ली में 26 जून को हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसे भी मानसून की दस्तक नहीं कहा जाएगा. दिल्‍ली के लोगों को अभी बारिश को और इंतजार करना होगा.”