पानी-पानी हुआ दिल्ली! 1978 के बाद पहली बार इतने उफान पर यमुना, शिफ्ट किए गए 41 हजार लोग

Share on:

देशभर में बारिश ने शुरू होते ही तांडव मचा कर रख दिया है. ऐसे में राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां लगातार तेज बारिश के चलते यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक आज सुबह पुरानी दिल्ली रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 207 मीटर पार कर गया. दरअसल हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी में पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

वहीं दूसरी ओर पुरानी दिल्ली रेलवे ब्रिज पर आज सुबह 5 बजे यमुना का जलस्तर 207.08 रिकॉर्ड दर्ज किया गया, जबकि 7 बजे बढ़कर ये जलस्तर 207.18 पर पहुंच गया. पीटीआई के मुताबिक, यमुना में इससे पहले ये हालात 1978 में बने थे जब अधिकतम जलस्तर 207.49 दर्ज हुआ था. हालांकि दिल्ली में लगातार हो रही तेज बारिश को देखते हुए अधिकारियों ने मंगलवार को ही इसकी चेतावनी दी थी कि यमुना नदी अपने उच्चतम रिकॉर्ड को दर्ज कर सकती है.

मोंस्टी मार्केट में घुसा पानी
बताया जा रहा है कि यमुना नदी के उफान पर जाने से दिल्ली के कई इलाकों के साथ-साथ कश्मीरी गेट के मोंस्टी मार्केट में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है. हाल ही में यहां का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गलियों में घुटनों तक पानी बह रहा है.

ओखला बैराज के सभी गेट खोल दिए गए
गौरतलब है कि दिल्ली की यमुना नदी खतरे के निशान से 1.36 मीटर ऊपर बह रही है. वहीं नदी के उफान को कम करने के लिए ओखला बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं. बता दे कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों में यमुना के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी के चलते सोमवार की रात को ही रेल यातायात के लिए पुराने रेलवे पुल को भी बंद कर दिया गया है.

राहत-बचाव के लिए 45 नाव तैनात
यमुना नदी के उफान पर आने से कई निचले इलाके प्रभावित हुए है. यहां राहत और बचाव कार्य के लिए 45 नावों को तैनात किया गया है. फिलहाल युमना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 41 हजार लोगों को सुरक्षित अन्य स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है. हालाँकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात की संभावना नहीं है. शहर किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार है. जैसे ही नदी का जलस्तर 206 मीटर से ऊपर पहुंचेगा, निचले इलाकों से लोगों को निकालना शुरू कर दिया जाएगा.