अब राजधानी में नहीं लगेगा नाईट कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार ने हाई कोर्ट में कहा

Share on:

दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट को जानकारी देते हुए बतया है कि अब दिल्ली में नाईट कर्फ्यू नहीं लगाना चाहिए क्योंकि अब मौजूदा हालत के अनुसार दिल्ली में कोरोना की स्थिति में नियंत्रण है। आगे सरकार ने कहा कि अब दिल्ली के कुछ इलाके में रात का कर्फ्यू हटा लेना चाहिए। सरकार ने हाई कोर्ट को बताया की कोरोना काल में कोविद 19 के नियमों का उल्लंघन के सम्बंध में सरकार ने अभी तक 2 लाख से अधिक चालान काटे है, जिस से सरकार को करीब 17 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना प्राप्त हुआ है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1334410450251833344?s=20

दिल्ली सरकार ने बताया कि अभी तक दिल्ली पुलिस ने 5 लाख से अधिक चालानों में 27 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। आपको बता दे कि दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि रात के कर्फ्यू पर अंतिम फैसला कोरोना की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।