दिल्ली सरकार ने की Oxygen Express ट्रेन की मांग, रेलवे ने कही ये बात

Share on:

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली में कोरोना वायरस के चलते हर दिन हालात लगातार खतरनाक होते जा रहे हैं। अस्‍पताल की ओर से भेजे गए संदेश में ऑक्‍सीजन की तत्‍काल जरूरत बताई जा रही है। इन सबको देखते हुए संकट से निकालने और मरीजों की जान बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं पहले दिल्ली सरकार ने रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन भेजने की मांग की थी।

जिसके बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमेन ने बताया कि हमें अभी उनकी ये मांग मिली है और हमने उन्हें ऑक्सीजन को ले जाने वाले ट्रक तैयार करने के लिए कहा है। कहा गया है कि हम जल्द से जल्द आपूर्ति करने की कोशिश करेंगे। जानकारी के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने जानकारी दी कि दिल्ली की ऑक्सीजन की आपूर्ति राउरकेला, आंध्रप्रदेश के अंगुल और ओडिशा से पूरी होने की कोशिश है।

वहीं उन्होंने बताया कि हर ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 16 टन ऑक्सीजन आ सकती है। गौरतलब है कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ ही अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की जान खतरे में है। डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन किसी तरह से मरीजों को ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते हालात खराब होते जा रहे हैं।