दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने दिया ये बयान, दो-चार दिन में गिरफ्तारी

rohit_kanude
Updated on:

दिल्ली में आबकारी नीति में बदलाव के कारण घिरे राजधानी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कल में घर और ऑफिस पर सीबीआई के अधिकारियों ने रेड मारी थी। सभी ऑफिसर अच्छें थे, लेकिन उनकों ऊपर से आदेश था तो उसका पालन कर रहें थे। उनके द्वारा दावा किया जा रहा है कि अगले 2-4 दिनों में उन्हें जेल भेजा जा सकता है।

ये बोले प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम

आज यानि शनिवार को सिसोदिया ने बताया कि, कल मेरे घर और दफ्तर पर सीबीआई की रेड पड़ी थी। जिसमें सभी अधिकारी बहुत बढ़िया थे। लेकिन उनकों भी ऊपर से ऑडर मिला था। मैं व्यक्तिगत तौर पर सीबीआई अधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने अच्छे ढंग से व्यवहार और जांच की। उन्होंने कहा कि कोई अपने घर में सीबीआई नहीं चाहता लेकिन मुझे उनका व्यवहार अच्छा लगा। विवादित आबकारी नीति पर सिसोदिया ने कहा कि यह नीति देश की सबसे बेस्ट एक्साइज पॉलिसी है।

आम आदमी पार्टी के अच्छे कामों को भाजपा पचा नहीं पा रहीं है। गुजरात में हुए शराब घोटला पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि शराब का घोटाला, करप्शन मुद्दा है ही नहीं. सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी की तारीफ नहीं पचा पा रही है। मेरे खिलाफ हो रही कार्रवाई इस बात का संकेत है कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की नीतियों से डरते हैं।

Also Read : अब घर बैठे इस तरीके से बदले Aadhar Card पर फोटो, जानिए आसान प्रोसेस

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और बीजेपी चाहती है कि वह दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं. उन्होंने कहा “2024 का चुनाव केजरीवाल बनाम मोदी होगा।”

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाशित खबर का जिक्र किया। प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम ने डेढ़ साल पुरानी एक खबर का जिक्र किया जिसमें भारत में कोरोना के दौरान मृतकों के अंतिम संस्कार की तस्वीर छपी थी। उन्होंने कहा कि कल अमेरिका के सबसे बड़े अखबार में दिल्ली के एजुकेशन माडल की तारीफ हो रही है। यह हमारे लिए गर्व की बात है. एक साल पहले कोविड के कारण कैसे मौत हुयी थी. उस समय यह अखबार छाप था तो हमें शर्म आई था।