दिल्ली दंगा : अदालत का आरोप पत्र पर संज्ञान, इस तारीख़ को अगली सुनवाई

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट द्वारा उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान ले लिया गया है. दिल्ली दंगे मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 सितंबर की तारीख चुनी गई है. कोर्ट द्वारा मामले में सभी आरोपियों को अदालत में हाजिर होने का आदेश प्रदान किया गया है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत आरोप पत्र दायर किया गया था. जिस पर आज अदालत ने संज्ञान लिया. दिल्ली पुलिस को निर्देश देते हुए दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने कहा कि सभी आरोपियों को आरोप पत्र की प्रतियां उपलब्ध कराई जाए.

बता दें कि दिल्ली दंगों की साजिश के सिलसिले में बहुत जल्द छह और आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की ख़बर भी सामने आई है. इस संबंध में जानकारी दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदान की गई है. फिलहाल दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है.