दिल्ली: 35 हजार में बेच रहे थे नकली रेमडेसिविर, 17 इंजेक्शन बरामद कर पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना महामारी के बीच कुछ लोग अपनी जेब भरने के चक्कर में मजबूर लोगों को चूना लगा रहे हैं. देश में हर दिन कई ऐसी घटना सामने आ रही है जिसमें नकली रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर लोग नकली सामान बेचने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में दिल्ली के शाहादरा का है जहां पर पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये दोनों नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहे थे.

शाहदरा जिला पुलिस ने रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 17 रेमडेसीविर इंजेक्शन बरामद किए हैं. हद तो यह है पुलिस ने जब बरामद रेमडेसिविर इंजेक्शन की जांच की तो पता लगा कि जब्त किए गए रेमडेसिविर इंजेक्शन नकली हैं. पुलिस के मुताबिक इस नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन को आरोपी 35 हजार रुपयों में बेच रहे थे. पकड़ में आए आरोपियों के नाम अंशुमान और कार्तिक हैं.

पुलिस ने कार्तिक के पास से सात और अंशुमान के पास से दस नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं. उस होंडा सिटी कार को भी जब्त कर लिया गया है जिसमें बैठकर यह दोनों नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिए जा रहे थे. शाहदरा जिला पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि कुछ लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं और यह लोग क्रॉस रिवर मॉल के पास से गुजरने वाले हैं.