दिल्ली में तमाम उपाय करने के बाद भी कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। रोजना मामले बढ़ते ही जा रहे है लगातार 5वें दिन राजधानी में 24 घंटो में 100 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई। कोरोना की तीसरी लहर के आने का मुख्य कारण दिल्ली सरकार प्रदूषण को ही मान रही है। लगातार बढ़ती हुई ठण्ड ने भी कोरोना माहमारी को फैलने का खतरा बढ़ा दिया है। अब दिल्ली से जुड़े हुए नगरों के बॉडर में दिल्ली से आने वालों की रैंडम टेस्टिंग की जा रही है।
इस बार की ठंडी में दिल्ली वासियो को चौतरफा मार झेलना होगा। इस बार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बढ़ती ठण्ड की साथ दिल्ली में कोरोना के मामले की रफ्तार और ज्यादा बढ़ सकती है। आपको बता दे की दिल्ली में अभी कोरोना के बढ़ने का मुख्य कारण प्रदूषण था है और आने वाले समय में प्रदूषण और बढ़ती के कारण दिल्ली में कोरोना वायरस और भी घातक रूप दिखा सकता है।
इस बार ठंड ने दिल्ली में पिछले 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया इस बार नवंबर से कड़के की ठण्ड शुरू हो गई है साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में हवा की श्रेणी 25 नवंबर तक गंभीर स्तर पर पहुंच सकती है। ऐसे बताया जा रहा है की इस वजह से कोरोना के रोज़ाना होने वाली मामले में इजाफा हो सकता है।