दिल्ली में काल बना कोरोना, लगातार तीसरे दिन 100 से ज्यादा मौतें

Shivani Rathore
Published on:
corona cases in delhi

दिल्ली में अब कोरोना महामारी ने एक काल का रूप धारण कर लिया है। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 100 से ज्यादा मौतें हुई है। दिल्ली में शनिवार के दिन एक बार फिर 5 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। बीते 24 घंटो में दिल्ली में 5,879 नए केस सामने आये और 111 कोरोना संक्रमितों की कोरोना से मौत भी हुई।

दिल्ली में बीते दिन की मौतों को मिलाकर अभी तक 8270 लोगो ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। जबकि शनिवार को मिले नए मामले को जोड़ कर अभी तक दिल्ली में 5 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए है। शनिवार को मिले 5879 नए मरीजों की संख्या को मिला कर दिल्ली में कुल 5,23,117 कोरोना मामले की संख्या पहुँच गई हैं।

बीते 24 घंटो में दिल्ली में करीब 6,963 जिसके चलते अभी तक 4,75,106 लोग कोरोना संक्रमण को मत देकर अपने घर लौट गए है। वहीं अभी दिल्ली में लगभग 39,741 लोग अभी कोरोना संक्रमित है और अपना उपचार करवा रहे है। अभी तक दिल्ली में कुल 57,61,078 टेस्ट कराए जा चुके हैं।

दिल्ली को मिले 411 नए आईसीयू बेड्स
दिल्ली सरकार कोरोना से निपटने के लिए लगातार अपनी तैयारी कर रही है। बीते कुछ दिनों में सरकार ने 411 नए ICU बेड्स तैयार किए हैं। 17 नवंबर को 29 बेड, 18 नवंबर को 100 बेड, 19 नवंबर को 76 बेड और 21 नवंबर को 206 ICU बेड जोड़े गए हैं। ये ICU बेड्स केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों के अस्पतालों में जोड़े गए हैं।