नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलो ने सबके होश उड़ा दिए है, ऐसे में दिल्ली की स्थिति काफी ख़राब होती लग रही है, आये दिन संक्रमितों का आकड़ा रिकॉर्ड बनाता जा रहा है, ऐसे में बेकाबू होते हुए कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लगे लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ाने की घोषणा की है, फिलहाल 3 मई सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन लागू था, जो अब 10 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलो को देख CM केजरीवाल ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है, इस बात की जानकारी सीएम ने खुद ट्वीट के जरिये दी है।
Lockdown in Delhi is being extended by one week
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 1, 2021
इतना ही नहीं दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए वहां के व्यापारी संगठनों ने ऐलान किया था कि वे 3 मई के बाद भी अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे, उन्होंने अपनी ओर से स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया था, लेकिन दिल्ली में बढ़ते कोरोना की रफ़्तार और ऑक्सीजन की किल्ल्त को देख दिल्ली सरकार ने खुद लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान कर दिया है।
एक दिन बाद शुरू होगा बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन-
1 मई से होने वाले 18+ वैक्सीन टीकाकरण को लेकर CM केजरीवाल ने कहा कि “अभी दिल्ली में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए एक ही सेंटर चालू हुआ है, हमारे पास 4.50 लाख वैक्सीन आ गई हैं, हम प्राप्त वैक्सीन को सभी जिलों में वितरित कर रहे हैं, जिसके बाद 3 मई से बड़े स्तर पर दिल्ली में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।”