दिल्ली में भयावह हुआ कोरोना, सीएम की सर्वदलीय बैठक शुरू

Shivani Rathore
Published on:

दिल्ली में कोरोना महामारी ने एक भयानक रूप ले लिया है। हालत सँभालने की जगह बिगड़ते हुए नजर आ रहे है। कोरोना महामारी से रोजाना दिल्ली में एक नया रिकॉर्ड बनाते जा रहा है। पिछले 24 घंटो में दिल्ली में कोरोना से 131 मौतों दर्ज की गई है। बीते रात आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना का सबसे भयानक रूप देखा गया। जिस में दिल्ली में बीते 10 दिन में 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए तो वही बीते 24 घंटो में दिल्ली में 7486 नए मामले मिले। इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के संख्या 5 लाख से ऊपर पहुंच गई है।

दिल्ली के सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक शुरू 
दिल्ली के सीएम ने अस्पतालों का दौरा करते हुए जीटीबी अस्पताल में 232 आईसीयू बेड बढ़ाने की बात पर सहमति बन गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली की धर्मशालाओं में 663 आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर हुत जरूरी हुआ तो एक दो मार्केट बंद किए जाएंगे। तेजी से बढ़ते आंकड़े और घटती स्वास्थ्य सेवाओं ने हालात को भयानक बना दिया है इसलिए सीएम ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

दिल्ली में टूटे सारे रिकॉर्ड
दिल्ली में अभी तक सबसे ज्यादा मौतें देखी गई ,24 घंटे में 131 मौतें
इससे पहले 12 नवंबर को 24 घंटे में 104 सबसे अधिक मौतें हुई थीं
9 नवंबर से 18 नवंबर तक 59532 मामले दर्ज
दिल्ली में अब तक साढ़े 4 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात

दिल्ली के मौजूदा हालत
अबतक कुल मौतों का आंकड़ा – 7943
एक्टिव केस – 42458
कुल कोरोना मामले- 503084
24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या – 6901
कुल ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा – 4,52,683
दिल्ली में कंटेंनमेंट जोन – 4444
बीते 24 घंटे में हुए टेस्ट की संख्या – 62,232 (आरटीपीसीर- 19,085 एंटीजन- 43,147)
अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या – 55,90,654
होम आइसोलेशन में मरीज- 24,842