दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर हुए उत्पात में कांग्रेस जिम्मेदार- प्रकाश जावेड़कर

Rishabh
Published on:

देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस पर किसानो द्वारा ट्रेक्टर रैली के दौरान मचाये उत्पात को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर का बयान। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रेक्टर रैली में जिस तरह किसानो ने हिंसक प्रदर्शन किया है उसके बाद सभी ने इस घटना की निंदा की है, क्योकि इस हिंसक आंदोलन न केवल पुलिस कर्मियों पर हमला किया गया बल्कि हिंसक किसानो ने देश की प्राचीन धरोहर लाल किले को भी नहीं बक्शा जिसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी हिंसा के पीछे कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस पर हुए हमले के बवजूद पुलिस की धैर्य और संयम के लिए प्रशंसा की है।

किसानो के हिंसक प्रदर्शन पर प्रकाश जावडेकर का कहना है कि- “पंजाब में कांग्रेस की सरकार है,जानबूझकर किसानों को उकसाया गया, और कल के ट्वीट भी इस बात के प्रमाण हैं, इनमें यूथ कांग्रेस के ट्वीट भी हैं, एक ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा कि अहिंसक मार्च को हिंसक दिखाने की कोशिश की जा रही है, क्या लाल किले पर जो हुआ, वो अहिंसक था, पुलिस पर तलवार और डंडे से प्रहार हुए क्या वो अहिंसक था, पुलिस के 300 से ज्यादा लोग जख्मी हुए और कांग्रेस कह रही है कि अहिंसक मार्च को हिंसक दिखाने की कोशिश हो रही है।”

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक और ट्वीट क्व भी ज़िक्र किया है जिसमे लिखा था – ‘युवा कांग्रेस मजबूती से ट्रैक्टर रैली के साथ खड़ी है और ये ट्रैक्टर कैसे? बस और पुलिस जीप को सामने से टक्कर मारेंगे। इतना ही नहीं कांग्रेस के एक ट्वीट में तो एक किसान की मौत के लिए पुलिस बर्बरता को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन जब पूरे देश से निंदा के स्वर उठने लगे तो राहुल गांधी ने हिंसा की आलोचना की, दरअसल कांग्रेस हताश और निराश है।

इस प्रदर्शन के पीछे कम्युनिस्टों की भी यही हालत है “ये किसी भी तरह से देश में दंगे भड़काना चाहते हैं, जिससे लोगों के जान-माल की हानि हो और माहौल को भड़काया जाए” साथ ही जावेड़कर का कहना है कि – “दरअसल पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है और कांग्रेस व् कम्यनिस्टों की घट रही है, जिससे उन्हें चिंता है कि परिवारराज का क्या होगा। साथ ही लोगों ने उन्हें नकारा लेकिन कांग्रेस अहंकार के साथ हिंसा को उकसाने का काम कर रही है, दिल्ली पुलिस ने अद्भुत संयम दिखाया, उनके पास शस्त्र थे लेकिन फिर पुलिस ने संयम दिखाया, ये बेहद प्रशंसनीय काम है”