दिल्ली: CM केजरीवाल के ‘सिंगापुर स्ट्रेन’ के बयान पर शुरू हुआ विवाद, जयशंकर ने दी नसीहत

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोरोना वायरस के ‘सिंगापुर स्ट्रेन’ को लेकर दिए बयान के बाद बड़ा विवाद शुरू हो गया है. अरविंद केजरीवाल ने नए स्ट्रेन को खतरनाक बताते हुए सिंगापुर से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने की केंद्र सरकार से अपील की थी. इस पर भारत के उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब दिया साथ ही बाद में सिंगापुर ने भी इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. सिंगापुर की नाराजगी के बाद भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी दिल्ली सीएम को नसीहत दे दी.

दरअसल, केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए कहा था कि, “सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों, बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.”

वहीं सिंगापुर ने नाराजगी जताने के साथ ही भारतीय हाई कमिश्नर को तलब कर लिया. भारत में मौजूद सिंगापुर के दूतावास ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर जवाब दिया. जिसमे कहा गया है कि “सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. टेस्टिंग से पता चला है कि सिंगापुर में कोरोना का B.1.617.2 वेरियंट ही मिला है, इसमें बच्चों से जुड़े कुछ मामले भी शामिल हैं.”