दिल्ली विधानसभा : सीएम केजरीवाल ने फाड़ी कृषि कानून की कॉपी, बोले- सरकार अंग्रेजों से बदतर न बने

Share on:

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष का विरोध विधानसभा तक जा पहुंचा है. गुरुवार को विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानून की कॉपी तक फाड़ दी. साथ ही वे इस दौरान मोदी सरकार पर भड़कते हुए भी दिखें. सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार अंग्रेजों से बदतर न बने.

दरअसल, बात यह है कि, बीते 22 दिनों से जारी किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. गुरुवार को इस विशेष सत्र में कृषि कानूनों पर चर्चा के दौरान सीएम केजरीवाल ने कानून की कॉपी फाड़ दी. केजरीवाल के इस कारनामे से सियासत भी गरमा गई है.

केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि, ‘ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्यसभा में वोटिंग के बिना ही तीन कानून पास कर दिए गए. मैं इन कानूनों की कॉपी फाड़ता हूं और केंद्र से अपील करता हूं कि अंग्रेजों से बदतर ना बनें.’ सरकार पर बरसते हुए केजरीवाल ने आगे कहा कि, किसान आंदोलन में औसतन हर दिन एक किसान शहीद हो रहा है. अब तक 20 किसान इस आंदोलन में अपनी जान गाना चुके हैं. सरकार से सवाल पुछ्ते हुए केजरीवाल ने कहा कि, किसानों को और कितनी कुर्बानियां अपनी आवाज सुनाने के लिए देनी पड़ेगी.

इस विशेष सत्र के बाद जानकारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली विधानसभा ने तीनों कृषि कानून खारिज कर दिए हैं. उन्होंने मोदी सरकार से अपील करते हुए कहा कि, सरकार इन कानूनों को रद्द करें. बता दें कि किसानों की भी यही मांग है कि हर हाल में केंद्र सरकार इन कृषि कानूनों को वापस ले लें..

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, दूसरी ओर किसान आंदोलन के मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल की पार्टी नेताओं से बातचीत जारी है. दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर बड़े नेताओं के बीच यह बातचीत जारी है. साथ ही बता दें कि, इस मामले को लेकर गुरुवार को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई टल गई है. इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को तीन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए किसान आंदोलन के मामले को लेकर एक समिति गठित करने का आदेश दिया था.