दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हुए गिरफ्तार, ED ने लिया एक्शन

Shivani Rathore
Published on:

आम आदमी पार्टी को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने केजरीवाल के घर की तलाशी ली और पूछताछ की। जिसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया।

शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह कार्यवाई की गई है। गुरुवार को सर्च वारंट लेकर जांच एजेंसी की टीम केजरीवाल के घर पर पहुंची। लंबी पूछताछ के बाद केजरीवाल को अरेस्ट किया गया। इस गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी ने कहा कि केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएँगे।