नई दिल्ली। कोरोना काल में स्वतंत्रता दिवस की धूम में कमी नहीं आएगी। 15 अगस्त के लिए दिल्ली में सुरक्षा पर भी ध्यान दिया गया है। हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहराकर भाषण देंगे। कोरोना के चलते कार्यक्रम में कुछ बदलाव भी किए गए है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है।
15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रम के अभ्यास के बाद ही कल दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक रूट बदला गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में लालकिला, रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, दरियागंज, चांदनी चैक के आसपास ट्रैफिक रूट में बदलाव किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में लगातार ड्रेस रिहर्सल की जा रही है, ऐसे में सुरक्षा कारणों से वाहनों का आना-जाना मना है।
ट्रैफिक पर ज्यादा असर ना हो इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त को लेकर एक विशेष चार्ट निकाला है। जिसमें हर प्रभावित होने वाले रास्ते और नए रूट का जिक्र किया गया है। इस चार्ट में लालकिले के आसपास, इंडिया गेट, साउथ दिल्ली के इलाकों के साथ-साथ बस, कार, बाइक और अन्य वाहनों को लेकर नियम जारी किए गए हैं।
इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नेताजी सुभाष मार्ग, लोहिया रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चैक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लानाडे रोड के अलावा लिंक रोड जो नेताजी सुभाष मार्ग तक जाती है, राजघाट से आईएसबीटी रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी प्लाईओवर आउटर रिंग रोड को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद करने का फैसला लिया है।