नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में जहां एक और किसान आंदोलन को लेकर सभी चिंतित है, तो वही दूसरी ओर हालही में पिछले हफ्ते हुए धमाके के बाद दहसत का माहौल है। ज्ञात हो कि, दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास पिछले हफ्ते हुए बम धमाका हुआ था वही अब इस मामले में जांच जारी है। इसी कड़ी में अब दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सीनियर अफसर के मुताबिक जांच के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है।
सीनियर अफसर के मुताबिक मौका-ए-वारदात से कुछ अहम सुराग और सीसीटीवी से भी कुछ क्लू मिले हैं। साथ ही इजरायली एजेंसियों ने भी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से कुछ जानकारी साझा की है। बता दे कि, जिस जगह धमका हुआ वहां के आस-पास के कई सीसीटीवी चेक किये गए। जिसके आधार पर करीब 10 से 12 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। हालांकि कई लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, लेकिन कुछ संदिग्ध अभी भी स्पेशल सेल की जांच का हिस्सा हैं।
क्या था हादसा
आपको बता दे कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास से कुछ दूरी पर पिछले हफ्ते शुक्रवार शाम को धमाका हुआ था। यह धमाका उस समय हुआ जब दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 29वीं सालगिरह मनाई जा रही थी। हालांकि राहत की बात यह है कि, इस धमाके में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। वही विस्फोट को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। धमाके के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और दिल्ली में धमाके से इजरायली लोगों की सुरक्षा करने के लिए आभार जताया। इससे पहले, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हमें भारत पर पूरा भरोसा है।