Delhi: CM केजरीवाल के घर हुआ हमला, CCTV समेत तोड़े सिक्योरिटी बैरियर

Share on:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां सीएम केजरीवाल के घर पर कुछ लोगों ने हमला किया है. इस बात का दावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया है. इस बात की जानकारी सिसोदिया ने अपने ट्वीट के जरिए दी है. ट्वीट में उन्होंने बताया कि, सीएम केजरीवाल के घर पर आसामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं, CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं.

यह भी पढ़े – UP Board Paper Leak : यूपी के कई जिलों में लीक हुआ English का पेपर, Exam निरस्त

वहीं, राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि, “माननीय मुख्यमंत्री जी के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है. पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े. पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए.”

विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने बीजेपी की शहर की इकाई के अध्यक्ष आदेश कुमार ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर आप के 3 विधायकों द्वारा विरोध जताया गया.

यह भी पढ़े – Neha Malik ने पैंट की बटन खोल करवाया ऐसा फोटोशूट, ट्रोलर्स बोले – ‘क्या ज़रूरी थी?’

जिसके बाद बीजेपी के 3 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के विधायक अनिल बाजपेयी, जितेंद्र महाजन और अजय महावर विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अपनी जगह पर खड़े हो गए थे। ऐसे में उनसे बैठने के लिए अध्यक्ष ने अनुरोध किया।