नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश में प्रौद्योगिकी, नवाचार और निवेश पर जोर देने की केंद्र सरकार की नीतियों से कृषि क्षेत्र अब बदल रहा है। हमारे किसानों-वैज्ञानिकों ने कोरोना महामारी जैसे कठिन समय में भी भारत की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है व कृषि क्षेत्र की प्रासंगिकता सिद्ध हुई है।
केंद्रीय मंत्री तोमर ने यह बात एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 12वें कृषि नेतृत्व सम्मेलन में कही। मुख्य अतिथि तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नए कृषि सुधार, एक लाख करोड़ रूपए का कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड जैसे अनेक ठोस कार्यक्रम हाथ में लिए हैं, ताकि किसानों की आय बढ़े और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ सकें। कृषि क्षेत्र के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को लगातार बल मिल रहा है। केंद्र सरकार की कोशिशों के सद्परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं।
इस समारोह में उत्तर प्रदेश को कृषि के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिलने पर तोमर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के प्रयासों से उ.प्र. में कृषि के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आया है, जिसका लाभ करोड़ों किसानों को मिल रहा है। इसी तरह हरियाणा, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भी सरकारों द्वारा कृषि के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है।
तोमर ने एग्रीकल्चर टुडे लीडरशिप अवार्ड्स-2021 प्रदान किए, जिसकी जूरी की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य डॉ. रमेश चंद ने की। इसमें जहां उ.प्र. ने कृषि के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जीता, वहीं हरियाणा को बेस्ट स्टेट फॉर इनोवेशन अवार्ड के लिए चुना गया और बेस्ट स्टेट फॉर हॉर्टिकल्चर अवार्ड उत्तराखंड को मिला। अमूल के प्रबंध निदेशक श्री आर.एस. सोढ़ी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। नेफेड के प्रबंध निदेशक श्री संजीव चड्ढा ने सर्वश्रेष्ठ सीईओ का पुरस्कार जीता। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. ए.के. सिंह, नीति आयोग की सीनियर एडवाइजर डा. नीलम पटेल सहित अन्य चयनित संस्थाओं व व्यक्तियों को विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड प्रदान किए गए।
उ.प्र. के कृषि मंत्री शाही ने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान सभी क्षेत्रों में यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने पर केंद्रित है। हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने कृषि को समृद्ध क्षेत्र बनाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई विविध पहलों पर प्रकाश डाला। उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इं
डियन चेंबर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर के अध्यक्ष डॉ. एम.जे. खान ने कहा कि कृषि क्षेत्र में विकास के लिए बहुत बड़े अवसर हैं, और युवाओं को इसका फायदा उठाना चाहिए। एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप की संपादक व सीईओ ममता जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद, ब्राजील के राजदूत आंद्रे कोरा डो लागो, एनआरएए के सीईओ डॉ. अशोक दलवई, आनंद भास्कर रापोलू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।