Delhi AAP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट, जाने किसे कहां से मिला टिकट?

srashti
Published on:

Delhi AAP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि चुनाव होने में अभी तीन महीने का समय बाकी है। चुनाव आयोग ने फिलहाल चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।

AAP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने जिन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, वे दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। यहां उन 11 उम्मीदवारों की सूची दी गई है:

  1. छतरपुर – ब्रह्मा सिंह तंवर
  2. किराड़ी – अनिल झा
  3. विश्वास नगर – दीपक सिंघला
  4. रोहतास नगर – सरिता सिंह
  5. लक्ष्मी नगर – बीबी त्यागी
  6. बदरपुर – राम सिंह
  7. सीलमपुर – जुबैर चौधरी
  8. सीमापुरी – वीर सिंह धींगान
  9. घोंडा – गौरव शर्मा
  10. करावल नगर – मनोज त्यागी
  11. मटियाला – सोमेश शौकीन
BJP और कांग्रेस से शामिल नेताओं को भी मिला टिकट

आम आदमी पार्टी ने अपने टिकट वितरण में उन नेताओं को भी मौका दिया है जो हाल के महीनों में बीजेपी और कांग्रेस से पार्टी में शामिल हुए थे। इस सूची में अनिल झा, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं। इन नेताओं के पार्टी में आने से आम आदमी पार्टी का दिल्ली चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने की योजना है।

इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी उन नेताओं को भी अपनी टीम में जगह दे रही है जो अन्य प्रमुख पार्टियों से आए हैं, और उनकी पार्टी में शामिल होने से उनके प्रभाव और समर्थन में इजाफा हो सकता है।