इनकम टैक्स की रेड के मामले में सोनू सूद की मुश्किलें और भी बढ़ती दिखाई दे रही है. दरअसल, इनकम टैक्स के अधिकारीयों की टीम आज यानी गुरुवार को दूसरे दिन भी सोनू सूद के घर पर सर्वे के लिए आ पहुंची हैं. बुधवार की तरह आज भी इनकम टैक्स की टीम उनके घर पर सर्वे कर रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने सोनू सूद से जुडी करीब छह जगहों पर एक्शन लेते हुए सर्वें किया था. ख़बरों के मुताबिक, सोनू सूद के फाइनेंसियल रिकॉर्ड्स, इनकम, अकाउंट बुक्स, खर्च से जुड़े सभी डेटा की जांच की जा रही है. वहीं, सोनू सूद के घर इनकम टैक्स की इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने काफी नाराजगी जताई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम केजरीवाल ने सोनू सूद का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है.@SonuSood जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था.”