दिल्ली: हिंसक प्रदर्शन के संबंध में 550 ट्वीटर अकाउंट किये ब्लॉक

Rishabh
Published on:

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में तकरीबन 2 महीनो से ज्यादा समय से किसानो के द्वारा आंदोलन चल रहा है, इसी कड़ी में किसानो ने देश के 72 गणतंत्र दिवस पर ट्रेक्टर रैली निकालने का निर्णय लिए था जिसकी मंजूरी सरकार द्वारा दी गयी थी। लेकिन किसानो ने इस ट्रेक्टर रैली की आड़ में देश की राजधनी में भयंकर उत्पात मचाया है, साथ ही किसानो ने काफी हिंसक प्रदर्शन भी किया जिसमे दिल्ली की सड़को पर तोड़ फोड़ के मामले भी सामने आये है। इसी ट्रैक्ट्रर रैली में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर इसके संबंध में कुछ ट्वीटर अकाउंट भी सामने आये थे जिसके बाद किसानो द्वारा की गयी हिंसा के सिलसिले में ट्विटर ने बुधवार को 550 से अधिक अकाउंट निलंबित यानि की ब्लॉक कर दिए है।

इस हिंसक प्रदर्शन को लेकर हुए ट्वीटर अकाउंट को ब्लॉक् करने के संबंध में प्रवक्ता ने कहा कि “हमने हिंसा, दुर्व्यवहार, और धमकियों से उकसाने का प्रयास करने वाले अकाउंट को निलंबित करने का निर्णय लिया है। प्रवक्ता का कहना है कि “लोग नियमों को तोड़कर नुकसान या जोखिम पैदा कर सकते है, जो हमारे नियमों का उल्लंघन हैं।”

इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने इस ट्रेक्टर परेड के आयोजन के पहले दावा किया था कि “गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड को बाधित करने के लिए पाकिस्तान से 300 से अधिक ट्विटर खाते बनाए गए हैं।जिसके बाद विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया) दीपेंद्र पाठक ने बताया था कि “किसानों की ट्रैक्टर परेड को बाधित करने के लिए पाकिस्तान से 13 से 18 जनवरी के दौरान 300 से भी अधिक ट्विटर अकाउंट बनाए गए हैं। इस संबंध में विभिन्न एजेंसियों से एक ही प्रकार की जानकारी प्राप्त हुई है।” जिसके बाद इन्हे भी ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया था।