दिल्ली: वैक्सीनेशन के बाद भी AIIMS के 35 डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप 

Share on:

दिल्ली में भी कोरोना की दूसरी लहार आतंक मचा रही है। वहीं अभी हाल ही में गंगाराम हॉस्पिटल के बाद अब दिल्ली एम्स के 35 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं सबसे अहम् बात ये है कि संक्रमित हुए सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे।

जानकारी के अनुसार, गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्टिव हो गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अभी हाल ही में इस मामले को लेकर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा को मिलने के लिए बुलाया है।

मुख्यमंत्री अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति का जायज़ा लेंगे। बता दे, केजरीवाल और डॉ. डीएस राणा के बीच 4 बजे यह बैठक होगी। कोरोना की चपेट में अब दिल्ली में डॉक्टर भी आ रहे हैं, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है।