आम आदमी पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, अब उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा

Share on:

रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के बाद अब उनकी पार्टी उत्तराखंड के सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। आप नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस बार उनकी पार्टी उत्तराखंड के सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि 2 बार व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड दौरे पर गए और उस दौरान उन्होंने वहां की जनता से बातचीत करे। उन्होंने बताया की वहां की जनता ने बतया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वहां विकास के लिए कोई काम नहीं किया। बीजेपी ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है।

https://twitter.com/msisodia/status/1340911676904726528?s=20

उत्तराखंड में 2 सालों के बाद विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीते दिनों उत्तराखंड के 2 दिवसीय दौरे पर गये थे। इस दौरे के बाद से आम आदमी पार्टी की सक्रियता उत्तराखंड में बढ़ गई थी। मनीष सिसोदिया के दौरे को लेकर उत्तराखंड की सियासी हलचल तेज हो गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों ने मनीष सिसोदिया के दौरे पर प्रतिक्रिया दी थी।