Dehradun : सवारियों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, 11 की मौत, 4 गंभीर

Ayushi
Published on:

Dehradun : राजधानी देहरादून के विकास नगर में आज सुबह सवारियों से भरी गाड़ी खाई में गिर गई। जिसके चलते 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं अभी तक मौके पर प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा है। ऐसे में स्थानीय लोग ही अपने स्तर से राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। जानकारी मिली है कि मौके के लिए प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ टीम रवाना हो गई है। हादसा बाइला-बुराइला संपर्क मोटर मार्ग पर हुआ।

बता दे, ये हादसा चकराता तहसील के बायला गांव के पास हुआ है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के हैं। एसडीएम चकराता पुलिस और एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचने वाले हैं। आसपास के ग्रामीण द्धारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।