अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस की शनिवार को राजधानी दिल्ली से संकल्प रथ यात्रा शुरू हो गई है। हालांकि पहले दिन रथ यात्रा में ज्यादा लोग नहीं जुटे। संघ की यह रथ यात्रा 9 दिसंबर तक पुरे देश में घूमेगी और लोगों में राम मंदिर के लिए जागरूक कर उनका समर्थन हासिल करेगी। रथ यात्रा के आयोजन का उत्तरदायित्व स्वदेशी जागरण मंच को दिया गया है जो आरएसएस का ही एक संगठन है। इस रथ यात्रा का समापन समारोह दिल्ली के राम लीला मैदान में होगा।
संघ के प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से हरी झंडी दिखाई गई है। इस रथ यात्रा के पीछे संघ का मकसद राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर के लोगों का समर्थन जुटाना है।
Copyrights © Ghamasan.com