इंदौर : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर की चर्चित विधानसभा एक नंबर से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया गया है उनके सामने कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला है जो कि वर्तमान में विधानसभा एक के विधायक है।
मध्यप्रदेश में इंदौर एक नंबर का मुकाबला काफी कांटे की टक्कर का माना जा रहा है। जब से कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया गया है इसके बाद से ही विधानसभा एक की काफी चर्चाएं हो रही है और अब दोनों प्रत्याशी वोट के लिए घर-घर प्रचार प्रसार करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इस बीच भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। जिसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करने के लिए पहुंचे। बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय के महावीर बाग स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।