नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच आज शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ की अगुवाई में कई अन्य अधिकारियों साथ अहम बैठक चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बैठक दोपहर तीन बजे से चल रही है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़े अधिकारी शामिल हो रहे हैं। राजनाथ सिंह के अलावा इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस बिपिन रावत समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते कई महीनों से चीन भारतीय सीमा पर गतिविधियां बढ़ा रहा है यहीं नहीं चीन बैठक कर मामले को बातचीत कर सुलझाने की बात कह कर अपनी जुबान से बार बार पलट रहा है। ऐसे में इस बैठक में चीन के साथ मौजूदा तनाव और आगे की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को रक्षामंत्री राज्यसभा सदन में चीन को लेकर बयान दे चुके हैं।
उन्होंने कहा था कि चीन की गतिविधियों से पूरी तरह से स्पष्ट है कि उसकी ‘कथनी और करनी’ में अंतर है। क्योंकि जब बातचीत चल रही थी तब उसने यथास्थिति को बदलने का प्रयास किया जिसे हमारे सैन्य बलों ने विफल कर दिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन का अवैध कब्जा कर रखा है।
चीन ने पेट्रोलिंग में बाधा डाली, इसलिए हिंसक झड़प हुई। इसी बीच भारतीय सेना का हौसला बढ़ाते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सेना हर मुकाबले से निपटने में सक्षम है। सेना के शौर्य की प्रशंसा की जानी चाहिए।
दोनों देशों में तनाव बढ़ने को लेकर सदन में राजनाथ सिंह ने कहा कि 15 जून 2020 को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हुए। पीएम मोदी ने लद्दाख में जाकर जवानों का हौसला बढ़ाया। मैंने भी लद्दाख का दौरा करके जवानों का उत्साह बढ़ाया।