MP News : लोकसभा चुनाव से पहले देशभर से कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लगातार मिल रहे है। जी हां, आपको बता दे कि पार्टी से नेताओं का जाना लगातार जारी है। इसी क्रम में खबर यह सामने आ रही है कि प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक लालचंद गुप्ता ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखकर कहा कि- मैं अपने पद और पार्टी से इस्तीफा देता हूं। इस्तीफे की जानकारी उन्होंने एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान साझा की। इसके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में शामिल हुए लगभग 5 साल हो चुके है परन्तु पार्टी ने आज तक उनके साथ एक भी बैठक नहीं की।
आगे उन्होंने यह भी बताया कि बैठक नहीं होने के कारण उन्हें कौन ज्यादा पहचानता नहीं है। यहां तक कि जब भी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पास जाना होता था तो उन्हें अपना परिचय देना पड़ता था। गौरतलब है कि प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता कमलनाथ के कार्यकाल के समय प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं। उससे पहले भी वे बीजेपी में रह चुके हैं।