‘नफ़रत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में मोहब्बत की दुकान’ राहुल गांधी ने वोटर्स से किया अनुरोध

Share on:

शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने और नफरत को हराने के लिए देश के हर कोने में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलने का अनुरोध किया। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के आज 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान शुरू हुआ। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा।

कुल मिलाकर, पहले चरण के चुनाव में पार्टियों से हटकर 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण के शीर्ष उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, द्रमुक की कनिमोझी और भाजपा नेता के अन्नामलाई शामिल हैं।

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया,और कहा “आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है। इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए ज़ख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मज़बूत कीजिए। नफ़रत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में ‘मोहब्बत की दुकान’।