दीपिका पादुकोण को सताई लोगों के मेंटल हेल्थ की फिक्र, शेयर किए हेल्पलाइन नंबर्स

Share on:

बोलीवुड की ऑल राउंडर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आए दिन सुर्ख़ियों में रहती है इन दिनों वह काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है। ऐसा पहली बार नहीं है जब वह सुर्ख़ियों में आई है वह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में आ ही जाती हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण डिप्रेशन के खिलाफ हमेशा जंग में शामिल होती रही हैं। उनका कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जागरूकता की जरूरत है।

उनका मानना है कि आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर खुलकर चर्चा होनी चाहिए और इस संबंध में अधिक जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। इन सबके बीच अब जो ऐसे मुश्किल समय में जो लोग मेंटली परेशान हो रहे हैं उनके लिए दीपिका ने वैरिफाइड मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन नंबर्स शेयर किए हैं।

Deepika Padukone

उन्होंने सभी हेल्पलाइन्स नंबर्स शेयर करते हुए लिखा है कि मैं और मेरे परिवार को मिलाकर लाखों लोग इस वायरस से बचने की कोशिश कर रहे है तो ऐसे में याद रखें हमें इमोशनली भी स्ट्रॉन्ग रहना है। याद रखें, आप अकेले नहीं हैं। हम सब साथ हैं। बता दे, एक्ट्रेस का कहना है कि हमें मेंटल हेल्थ को सीरियसली लेना चाहिए। वैसे तो अक्सर दीपिका सोशल मीडिया पर डिप्रेशन और मेंटल हेल्‍थ को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करती रहती हैं।

उन्होंने कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि Repeat After Me: डिप्रेशन ट्रीट किया जा सकता है। Repeat After Me: डिप्रेशन का इलाज संभव है। Repeat After Me: डिप्रेशन को रोका जा सकता है। The Live Love Laugh Foundation जिसकी फाउंडर दीपिका पादुकोण हैं, लोगों को मानसिक सेहत दुरुस्त रखने के लिए जागरूक करता है। फाउंडेशन की तरफ से मेंटल हेल्थ से जूझने के उपाय भी बताए जाते हैं।