Deepika Padukone Angry on Paps: फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार इतनी ज्यादा पॉपुलर होते हैं कि वह जहां भी जाते हैं। बड़ी मात्रा में उनके पीछे उनके तस्वीरों को अपने कमरे में क्लिक करने के लिए पैपराजी भी पहुंच जाते हैं, जो कलाकारों से जुड़ी हर एक एक्टिविटी को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके चाहने वालों तक पहुंचाते हैं।
लेकिन कई बार कलाकार और पैपराजी के बीच तस्वीरों को लेकर विवाद होते हुए भी देखा है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पैपरजी पर भड़कती हुई नजर आती है। दरअसल, दीपिका पादुकोण का यह वीडियो एक महीने पुराना है जो कि मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल फैशन शो से जुड़ा हुआ है।
बता दें कि, एक महीना पहले दीपिका पादुकोण अपनी सासू मां के साथ मनीष मल्होत्रा की इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान में बैकस्टेज थी लेकिन इसके बावजूद भी पैपरजी उनकी तस्वीरों को खींचने के लिए काफी उत्सुक नजर आए। ऐसे में वे बोलती हुई नजर आती है कि यहां तस्वीर लेना अलाउड नहीं है।
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण का या वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके रिएक्शन को देखकर लोग जमकर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। दीपिका ने जिस तरह से कैमरामैन को कहा है कि यहां पर तस्वीर खींचना अलाउड नहीं है ऐसे में लोग का सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं फिलहाल वीडियो काफी वायरल हो रहा है काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म फाइटर और कल की 2898 AD में नजर आने वाली है।