‘आदिपुरुष’ विवाद के बीच दिखी माता ‘सीता’ की झलक, दीपिका चिखलिया का वीडियो हुआ वायरल

Deepak Meena
Published on:

Dipika Chikhlia Viral Video: एक और जहां साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष को लेकर घमासान मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर हाल ही में रामायण से माता सीता का किरदार निभा कर घर-घर में बड़ी लोकप्रियता हासिल करने वाली दीपिका चिखलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

जिसमें देखा जा सकता है कि दीपिका चिखलिया की साड़ी पहनकर माता सीता के रूप में भगवान की आराधना करती हुई नजर आ रही है। गौरतलब है कि, जब से सिनेमाघरों में आदि पुरुष रिलीज हुई है इसके बाद से ही फिल्म में दिखाए जाने वाले डायलॉग लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)


ऐसे में फिल्मों का जमकर विरोध चल रहा है बहुत से राज्य में तो फिल्म बैन करने की मांग हो रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म तकरीबन 500 से 600 करोड़ के बजट में बनी है, जिसकी ओपनिंग भी काफी धमाकेदार रही थी। लेकिन फिल्म में जिस तरह से डायलॉग का उपयोग किया गया है जिसने लोगों की आस्था को काफी राहत पहुंचाई है।

Also Read: इन बड़े-बड़े सितारों से ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं उर्फी जावेद, क़्वालीफिकेशन जान चौंक जायेंगे आप

गौरतलब है कि रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को आज भी देवी के रूप में पूजा जाता है। वह जहां भी जाती है लोग उनकी पूजा-अर्चना कर उनके दर्शन करने के लिए पहुंच जाते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दीपिका चिखलिया का यह वीडियो सामने आने के बाद से ही उनकी जमकर तारीफ में हो रही है।